पत्नी ने अपने ससुर की जमीन को फर्जी तरीके से करा लिया बैनामा कोर्ट में बिचारा धीन मामला तहसीलदार ने पुलिस प्रशासन को ले जाकर डंके की चोट पर करा दिया कब्ज

20

पत्नी ने अपने ससुर की जमीन को फर्जी तरीके से करा लिया बैनामा कोर्ट में बिचारा धीन मामला तहसीलदार ने पुलिस प्रशासन को ले जाकर डंके की चोट पर करा दिया कब्जा

खबर पीलीभीत से है रिश्तों पर कैसे किया जाए विश्वास आपको बता दे मां-बाप के बाद पति-पत्नी के रिश्ते को ही सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है मगर यहां एक पत्नी ने अपने पति के मानसिक रोगी पिता से धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा करा लिया
अब पत्नी से प्रताड़ित पति कोर्ट कचहरी एवं अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है
और अधिकारी पीड़ित पति की ना सुनकर बेईमान पत्नी का डंके की चोट पर साथ दे रहे हैं

थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव भानपुर निवासी विजयपाल द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक उसकी पत्नी मंजू गंगवार ने 30 /12/2020 को विजयपाल की गैर मौजूदगी में उसके पिता को इलाज के बहाने उप निबंधक कार्यालय पीलीभीत ले जाकर धोखाधड़ी करते हुए बैनामा करा लिया इसके बाद पति-पत्नी में अनबन हो गई और दोनों अलग रहने लगे
अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद
न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन पीलीभीत के यहां बैनामा निरस्त करवाने के लिए पीड़ित द्वारा मुकदमा डाल दिया गया

मगर नियम और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए
19 फरवरी 2024 को हल्का लेखपाल कानून गो तहसीलदार जहानाबाद थाना अध्यक्ष
पीड़ित की जमीन पर उसके गाँव पहुंच गए
और पीड़ित की पकी हुई सरसों की फसल पर ट्रैक्टर चलवा कर जुतबा दिया तथा बेईमान पत्नी को कब्जा दिला दिया

पीड़ित विजयपाल ने बताया कि वह भाजपा का अपने गांव में बूथ अध्यक्ष भी है

थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव भानपुर निवासी पीड़ित विजयपाल ने भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा कहा इस सरकार में अधिकारी पीड़ितों की बात ना सुनकर अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं