AHN News Harish Gangwar
पीलीभीत जनपद पीलीभीत के समस्त किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि
पीएम कुसुम (सोलर पम्प) योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में निम्न विवरण के अनुसार सोलर पम्प की आॅनलाइन बुकिंग दिनांक 27.02.2024 को दोपहर 12ः00 बजे से लक्ष्य समाप्ति की जायेगी।
02 एचपी-डीसी सर्फेस सोलर पम्प का निर्धारित मूल्य 171716 कुल अनुदान 103030 टोकन मनी 5000 व कृषक अंश 63686, 02 एचपी-एसी सर्फेस सोलर पम्प का निर्धारित मूल्य 171716 कुल अनुदान 103030 टोकन मनी 5000 व कृषक अंश 63686, 02 एचपी-डीसी सबमर्सिबल का निर्धारित मूल्य 174541 कुल अनुदान 104725 टोकन मनी 5000 व कृषक अंश 64816, 02 एचपी-एसी सबमर्सिबल का निर्धारित मूल्य 174073 कुल अनुदान 104444 टोकन मनी 5000 व कृषक अंश 64629, 03 एचपी-डीसी सबमर्सिबल का निर्धारित मूल्य 232721 कुल अनुदान 139633 टोकन मनी 5000 व कृषक अंश 88088, 03 एचपी-एसी सबमर्सिबल का निर्धारित मूल्य 230445 कुल अनुदान 138267 टोकन मनी 5000 व कृषक अंश 87178, 05 एचपी-एसी सबमर्सिबल का निर्धारित मूल्य 327498 कुल अनुदान 196499 टोकन मनी 5000 व कृषक अंश 125999, 7.5 एचपी-एसी सबमर्सिबल का निर्धारित मूल्य 444094 कुल अनुदान 266456 टोकन मनी 5000 व कृषक अंश 172638 व 10 एचपी-एसी सबमर्सिबल का निर्धारित मूल्य 557620 कुल अनुदान 266456 टोकन मनी 5000 व कृषक अंश 286164 सोलर पम्प आॅनलाइन बुकिंग के माध्यम से चयन किया जायेगा। कृषक भाई अनुदान पर सोलर पम्प की आॅनलाइन बुकिंग हेतु विभागीय बेवसाइट www.upagriculture.com पर बुकिंग कर सकते हैं।