*पीलीभीत का मतदान प्रतिशत रचेगा इतिहास – जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर*
*आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के मतदाताओं ने शत-प्रतिशत मतदान की ली शपथ*
*आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को मतदाता जागरूकता निमंत्रण पत्र बांटे गए*
पीलीभीत सूचना विभाग 17 अप्रैल 2024/आज दिनांक 17/04/2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतिम चरणों में जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तज़ार ख़ान के द्वारा लोकतंत्र के महापर्व दिवस 19 अप्रैल को जनपद में शत-प्रतिशत मतदान कराने के लक्ष्य को प्राप्त कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तज़ार ख़ान ने आज मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जिसमें,- ग्राम पंचायत नावकूंड, ग्राम पंचायत- बेहरी खेड़ा, ग्राम पंचायत – कुर्रा कुर्री, ग्राम पंचायत आशा जंगरोली, ग्राम पंचायत – रम्पुरिया, ग्राम पंचायत – धनकुना सहित आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया जिसमें मतदाताओं को मतदाता जागरूकता निमंत्रण पत्र देकर कहा कि आप सभी अपने अपने बूथों पर जाकर मतदान करें और अपने सगे संबंधियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर समस्त ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता निमंत्रण पत्र एवं मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाता शपथ भी ग्रहण कराई गई सभी ग्राम पंचायतों के मतदाताओं ने जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तज़ार ख़ान को इस बार शत-प्रतिशत मतदान करने का आश्वासन दिया जैसा कि बता दें जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर इन्तज़ार ख़ान लगभग 6 माह से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं आज इनके द्वारा 2000 मतदाता जागरूकता निमंत्रण पत्र बांटे गए हैं। अब तक जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर के द्वारा 15000 लोगों को मतदाता जागरूकता निमंत्रण पत्र देकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई एवं 8000 छात्र छात्राओं को अभिभावक मतदाता जागरूकता चिट्ठी उपलब्ध कराकर उन्हें अपने माता-पिता को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का दायित्व सौंपा गया इस बार पीलीभीत में रिकॉर्ड तोड़ मतदान होने की उम्मीद है।