पीलीभीत जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के 100 मेधावी विद्यार्थियों को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली का कराया भ्रमण

15

AHN News हरीश गंगवार
जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के 100 मेधावी विद्यार्थियों को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली का कराया भ्रमण।
पीलीभीत 11 दिसम्बर 2023/जिला विज्ञान क्लब जनपद पीलीभीत के तत्वाधान में जनपद के 10 माध्यमिक विद्यालयों ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज पीलीभीत ,अंगूरी देवी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत, चिरौंजीलाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पीलीभीत, वीरांगना अवंती बाई जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज रामनगर जगत बरखेड़ा, एस एन इंटर कॉलेज पीलीभीत, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज खमरिया पुल के 100 मेधावी छात्र एवं छात्राएं एवं उनके मार्गदर्शक सहयोगी शिक्षक जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक चंद्रपाल गंगवार के निर्देशन में ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत में प्रातः 8 बजे उपस्थित हुए। ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में उपस्थित बसों को आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय सिंह गंगवार ब्लॉक प्रमुख ललौरी खेड़ा तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चैधरी ,विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को किताबी ज्ञान से अलग वास्तविक ,व्यवहारिक एवं वैज्ञानिक जानकारियां प्राप्त होती हैं साथ ही वे शोध संस्थानों की कार्य पद्धति से भी परिचित होते हैं तथा उनके मन में नया कौतूहल उत्पन्न होता है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चैधरी ने सभी प्रतिभागी छात्रों को भ्रमण की शुभकामनाएं दी और बताया कि भ्रमण के द्वारा छात्रों के मन में वैज्ञानिक सोच तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है।ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में बसों के माध्यम से सभी छात्र-छात्राएं एवं उनके मार्गदर्शन शिक्षक भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली के लिए रवाना हुए ,जहां पर छात्रों को वहां की वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला का भ्रमण और अध्ययन कराया गया तथा वहां की एटीआईसी की संयुक्त निदेशक डॉक्टर रूपसी तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान केंद्र बरेली में होने वाले शोध कार्यो, भिन्न भिन्न पाठयक्रमों के बारे बिस्तार से जानकारी देकर प्रेरित किया तथा वीर सिंह एसीटीओ ने शोध प्रयोगशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि उनके बाल मन में वैज्ञानिक शोध की भावना प्रबल हो और वह भी शोध कार्य करने के लिए प्रेरित हो। भ्रमण के उपरांत सभी प्रतिभागियों के बीच एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वीरांगना अवंती बाई जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत कॉलेज के छात्रा सिभांशी ने प्रथम तथा तान्या वर्मा ने द्वितीय तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज रामनगर जगत बरखेड़ा पीलीभीत की छात्रा मानसी देवी ने तृतीय स्थान एव ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र आदर्श ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने आईवीआरआई में एटीआईसी संस्थान, संग्रहालय, हिरण पार्क और बाइ शेप बिल्डिंग आदि का भ्रमण का आनंद उठाया। छात्रों से कार्यक्रम की फीडबैक ली गई तथा प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर स्मृति चिन्ह भी दिया गया । भ्रमण कार्यक्रम शिक्षक सर्वेश गंगवार, शिवम मिश्रा,शालिनी श्रीवास्तव,कामिनी राणा, सुमन राठौर, शशि कुमारी, दीक्षा बाजपेई, संजय मिश्र, इफ्तिखार अली खा,कुलदीप गंगवार, जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक चंद्रपाल गंगवार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।