पीलीभीत जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन उप संभागीय परिवहन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।

43

रिपोर्टर मायाराम वर्मा

पीलीभीत जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन उप संभागीय परिवहन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत जनपद में 50 लाख से अधिक धनराशि से कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा के अंतर्गत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा पूरनपुर रोड स्थित बिठौरा कलां में परिवहन विभाग के निर्माणाधीन उप संभागीय परिवहन कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस परियोजना की लागत 10.94 करोड़ रुपये है। निर्माण कार्य आवास विकास परिषद द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा किए गए स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य काफी विलंब से चल रहे हैं। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। एआरटीओ द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि भवन निर्माण का अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि बाउंड्री वाल का कार्य 110 मी अपूर्ण है। मिट्टी भराव का कार्य अधूरा है, मुख्य मार्ग से कार्यालय आने वाले संपर्क मार्ग पर इंटरलॉकिंग का कार्य अपूर्ण है। जिस पर अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माण कार्य हेतु आवंटित धनराशि में 18 प्रतिशत जीएसटी के स्थान पर 12 प्रतिशत जीएसटी की प्राप्ति हुई थी इस प्रकार 6 प्रतिशत अंतर धनराशि 51.26 लाख रुपए अभी संस्था को अप्राप्त हैं। जिससे कुछ कार्य अपूर्ण रह गए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा मौके पर अधिशासी अभियंता एवं एआरटीओ को निर्देश दिए गए कि आज ही जीएसटी की अंतर धनराशि का मांग पत्र जिलाधिकारी की ओर से संबंधित को प्रेषित कराया जाए।
उप परिवहन कार्यालय भवन के अतिरिक्त इस परिसर में निरुद्ध वाहनों को खड़े किए जाने डंपिंग यार्ड का भी निर्माण होना है। जिसकी निर्माण कार्यदायी संस्था सीएनडीएस है। सीएनडीएस के उपस्थित जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार द्वारा अवगत कराया गया है की मिट्टी भराव का कार्य पूर्ण होने पर उनकी संस्था द्वारा कार्य आरंभ कराया जाना है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता को मिट्टी भराव का कार्य तत्काल पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।