पीलीभीत बरेली हाइवे पर लभेड़ा के पास स्कूटी और रोडवेज में हुई जबरदस्त भिड़ंत जिसमें ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार दंगल की हुई मौत।

463

Ahn media रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार —खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली में पीलीभीत बरेली हाईवे पर लवेरा के पास स्कूटी और कर में जबरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें स्कूटी चालक ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार दंगल की मौत हो गई है सूचना पाते ही पहुंचे 108 एम्बुलेंस और 112 नंबर पुलिस स्कूटी के लिए चौकी पर पहुंचा दिया गया है और ग्राम विकास अधिकारी को इलाज के दौरान ले जाते वक्त दर्दनाक मौत हो गई है मौत की सूचना मिलते ही विकासखंड भदपुरा में शोक की लहर दौड़ पड़ी उधर जैसे ही सूचना घर वालों के लिए मिली घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार दंगल की तैनाती विकासखंड भदपुरा में थी।