रिपोर्ट मायाराम वर्मा पीलीभीत
पीलीभीत मे 12 नवम्बर 2024/उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत दिनांक 12.11.2024 को प्रदेश भर में मेगा बैंक क्रेडिट लिकेंज कैम्प का आयोजन किया गया,
जिसके तहत जनपद-पीलीभीत में विकासखण्डों का तहसीलवार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसी क्रम में जनपद-पीलीभीत में विकासखण्ड- बरेखड़ा एवं मरौरी के समूहों को गोमती सभगार विकास भवन में कुल 80 समूहों को 1 करोड़ 20 लाख की धनराशि का ऋण डेमो चेक के माध्यम से मा0 विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द के द्वारा वितरित किया गया। कार्यक्रम में के0के0सिंह मुख्य विकास अधिकारी, वन्दना सिंह उपायुक्त (स्वतः रोजगार) एवं खण्ड विकास अधिकारी मरौरी एवं बरखेड़ा उपस्थित रहें। इस प्रकार विकासखण्ड-बिलसण्डा एवं बीसलपुर के समूहों को विकासखण्ड बीसलपुर में कुल 100 समूहों को 1 करोड़ 50 लाख की धनराशि का ऋण डेमो चेक के माध्यम से मा0 विधायक विवके वर्मा के द्वारा वितरित किया गया। विकासखण्ड ललौरीखेडा एवं अमरिया के समूहों को विकासखण्ड, अमरिया में कल 155 समूहों को 2 करोड़ 32 लाख की धनराशि का ऋण डेमो चेक के माध्यम से मा0 ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह के द्वारा वितरित किया गया तथा विकासखण्ड-पूरनपुर के समूहों को कुल 100 समूहों को 1 करोड़ 50 लाख की धनराशि का ऋण डेमो चेक के माध्यम से मा0 ब्लॉक प्रमुख, श्रीमती मानसी के द्वारा वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में जनपद में सभी स्तर पर कुल 435 समूहों को 1,50,000/-रू. की दर से 6 करोड़ 52 लाख की धनराशि का बैंक ऋण वितरित किया गया।