पीलीभीत में छात्रों ने अभिभावकों को हेलमेट व सीटबेल्ट के प्रयोग कराने व सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु शपथ ग्रहण की यातायात टीम ने छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

42

रिपोर्टर मायाराम वर्मा

पीलीभीत में छात्रों ने अभिभावकों को हेलमेट व सीटबेल्ट के प्रयोग कराने व सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु शपथ ग्रहण की यातायात टीम ने छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

पीलीभीत यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत यातायात टीम के द्वारा विद्यालय चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पीलीभीत में छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें जनपदीय सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी इन्तजार खान ने यातायात नियमों के प्रति छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर हम दुर्घटनाओं के आंकड़ों को देखें तो कोरोना काल में भारत में इतनी मौतें नहीं हुई, जितनी प्रतिवर्ष सड़क दुघर्टनाओं में मौतें हो रही हैं। सड़क दुघर्टना में सबसे अधिक शिकार 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच की युवा पीढ़ी हो रही है। सड़क दुघर्टना का सबसे बड़ा कारण यातायात नियमों का पालन न करना व लापरवाही से वाहन चलाना एवं ग़लत तरीके से ओवरटेकिंग करना प्रमुख कारण है। टीएस आई सुभाष चन्द्र ने छात्रों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विषय पर जानकारी प्रदान करते हुए कहा है कि कोई भी छात्र जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है व जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है वह वाहन कदापि न चलाएं। यातायात हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार ने भी छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जिसमें हेल्मेट व सीटबेल्ट सही से प्रयोग करने व छात्रों को अपने परिवार के हर व्यक्ति को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों व शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने हेतु सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराने के उपरांत सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।