पीलीभीत में दबंगों के हौसले बुलंद पेट्रोल पंप सेल्समैन और चौकीदार से की मारपीट पेट्रोल डलबाने के बाद नहीं दिए पैसे पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे देकर कार्रवाई की मांग की।

10

Ahn news pilibhit रिपोर्ट अमित पटेल ——-खबर उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से है।

जनपद पीलीभीत में दबंगों के हौसले बुलंद है पेट्रोल पंप पर तीन अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाया जब सेल्समैन ने पेट्रोल के पैसे मांगे तो उन्होंने सेल्समैन और चौकीदार के साथ मारपीट की तीनों लोगों की फोटो कमरे में कैद हो गई है पीड़ित ने दियूरिया कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है अब आगे यह देखना है कि दियूरिया कोतवाली के कोतवाल साहब इन दबंगों के ऊपर कार्रवाई करते हैं या मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।