पीलीभीत में सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती सुनीता सैनी द्वारा सुनी गई जन समस्याएं जेल में बंद महिलाओं की भी सुनी समस्याएं

18

पीलीभीत में सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती सुनीता सैनी द्वारा सुनी गई जन समस्याएं जेल में बंद महिलाओं की भी सुनी समस्याएं

पीलीभीत में सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती सुनीता सैनी द्वारा विकासखण्ड मरौरी के ग्राम पंचायत खाग सराय में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया आगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों से बातचीत की गई एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को बच्चों के पोषण पर ध्यान देने हेतू निर्देशित किया गया ऑगनवाडी केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं सन्तोषजन पाई गईं, ततपश्चात मा0 सदस्या द्वारा गांधी सभागार में त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु गाँधी सभागार में 12.00 बजे जनसुनवाई का आयोजन किया गया जनसुनवाई के दौरान महिला उत्पीड़न से सम्बंधित 07 शिकायतें आई जिसमें दो शिकायतें घरेलू हिंसा, एक ज़मीनी विवाद एवं 1 छेड़ छाड़ से सम्बंधित समस्याओं को सुना पूरनपुर में महिला के साथ हुई मारपीट के प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सीओ सिटी को निर्देशित किया
उपस्थित अधिकारियों को महिला उत्पीड़न से सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। ततपश्चात मा0 सदस्या महोदया श्रीमती सुनीता सैनी द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया एवं महिला बन्दियों से वार्ता की गई।
मा0सदस्या द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर पीलीभीत का औचक निरीक्षण किया गया सेन्टर पर रोस्टर के अनुसार सभी स्टॉफ उपस्थित पाया गाया एवं 07 पीडिताएँ थी जिनमे मौके पर 4 पीड़िताएं थी अन्य तीन पीड़िताएं मेडिकल अथवा बयान के लिए गई हुई थी,मा0 सदस्या द्वारा पीड़िताओं बातचीत कर पूछा गया कि उन्हें सेंटर पर किसी प्रकार की समस्या तो नही हो रही पीड़िताओं द्वारा सन्तोषजनक उत्तर दिया गया वन स्टॉप सेंटर की साफ सफाई एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सन्तोषजन पाई गईं। इसी क्रम में जनसुनवाई के दौरान आई एक शिकायत का संज्ञान लेते हुए मा.सदस्या महोदया द्वारा जिला अस्पताल में रात्रि 2 बजे भर्ती पीड़ित बालिका जो यौनिक हिंसा से पीड़ित थी का मेडिकल कराने हेतु भर्ती की गई लेकिन उसके मेडिकल में डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण हुई लापरवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं सम्बंधित को तत्काल मेडिकल हेतु निर्देशित किया,
मा0 सदस्या द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र न्यूरिया का निरीक्षण किया गया जहाँ एक महिला का कल रात ही प्रसव हुआ है वह अपने शिशु के साथ स्वस्थ्य है अस्पताल में मिल रहे भोजन इत्यादि की गुणवत्ता की जानकारी ली जो संतोषजनक पाई गई एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.