पुरानी रंजिशन के चलते किशोरी के सिर में पत्थर मारकर किया लहुलुहान पूरा मामला जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज का है।

105

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज में पुरानी रंजिशन के चलते किशोरी के सर पर पत्थर मार कर किया लहुलोहान।

 

नवाबगंज। थाना क्षेत्र के गाँव फैजुल्ला पुर निवासी समीरा वानो ने थाने मे शिकायती पत्र दिया जिसमे बताया कि वह अपनी नावालिग़ पुत्री के साथ घर से कुछ दूरी पर गोवर के उपले पाथ रही थी वहीं गाँव के ही रहने बाला युवक आया व पुरानी रंजिश कों लेकर ज़वरन गाली गलौच करने लगा विरोध करने पर माँ बेटी कों पीटा व उसकी नाबालिग़ बेटी को सर पर पत्थर मारकर लहुलोहान कर दिया व कहीं शिकायत की तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया पीड़ित ने थाने मे शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जिसपर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ahn media nawabganj Bareilly——— रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।