पुलिस ने साफ कराया बाईपास मार्ग, अतिक्रमकों को खदेड़ा।

126

खबर उत्तर प्रदेश की जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में पुलिस  ने साफ कराया बाईपास मार्ग, अतिक्रामकों को खदेड़ा।

नवाबगंज । राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष प्रवीन तोगड़िया के आने से पूर्व पुलिस ने  नगर के बाई पास / हाईवे को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करा दिया ।

मार्ग पर जगह – जगह पुलिस पिकेट लगाने के साथ ही कोतवाल राजकुमार शर्मा की जीप भी चक्कर काटती रही और फुटपाथ पर लगे ठेले खोमचों को हटवाकर पैदल मार्ग साफ करा दिया तो रोड पर जहां – तहां खड़े टुक्टुक व तिपहिया वाहनो को भी खदेड़ दिया । जहां पुलिस के इस अभियान से राहगीरों को राहत मिली वहीं पुलिस के हटते ही नजारा जस का तस हो गया ।

नगर में अतिक्रमण जगह जगह पर फैला हुआ है जिससे रहागीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Ahn media nawabganj Bareilly ——-के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।