फिर फंसा जमीन की पैमाइश का पेंच अधिकारियों ने खेल दिया खेल दो पक्षों में टकराव के हालात।

191

फिर फंसा जमीन की पैमाइश का खेल, दो पक्षों में टकराव के हालात ।

Ahn media navabganj Bareilly —- रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।
नवाबगंज । नगर के बिजौरिया मोहल्ले में आज कल प्लाटिंग का कार्य जोरों से चल रहा है। विवादित भूमियों को लेकर चकबन्दी के दौरान कब्जों का निबटारा न हो पाने की वजह से दो पक्षों में टकराव के हालात बने हुए हैं। एक पक्ष का आरोप है कि प्रशासन उसके हिस्से की भूमि की सही नापजोख कर कब्जा नहीं दिला रहा है तो वही दूसरे पक्ष का आरोप है कि विपक्षी दबंगई के बल पर उसकी भूमि पर कब्जा कर रहा है । आरोप है कि विपक्षी ने उसकी भूमि पर कब्जा कर अपनी फ्लैक्सी वगैरा लगा दी है ।                                                  अब देखना यह होगा कि तहसील प्रशासन के अधिकारी समस्या का समाधान करा पायेंगे या नहीं।