बरखेड़ा चीनी मिल ने जारी किया मिल बंदी का नोटिस।
AHN News Harish Gangwar
पीलीभीत सूचना विभाग 20 फरवरी 2024/बरखेड़ा चीनी मिल के 45 क्रय केन्द्रो पर गन्ना समाप्त हो चुका हैँ l यहाँ क़े किसानो के कैलेंडर की 12 वे पक्ष तक की समस्त पर्चियां निष्कासित कर दी गयी हैँ l श्री प्रभु यन. सिंह गन्ना आयुक्त, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देश दिए गए है कि जिन गन्ना क्रय केन्द्रो पर सभी पक्ष एवं कॉलम की सभी पर्चियां समाप्त हो गयी हैँ उन क्रय केन्द्रो पर खड़े गन्ने का एक संयुक्त सर्वे करा लिया जाए l जिन किसानो के पास गन्ना अभी खड़ा है उनको प्रतिबंधित खुली खरीद मे पर्चियां उपलब्ध करायी जाए l गन्ना आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे बरखेड़ा चीनी मिल से सम्बंधित सभी किसानो को उनके कैलेंडर की समस्त पर्चियां जारी कर दी गयी l इसके बावजूद कुछ किसानो के पास खेतो मे गन्ना खड़ा है l ऐसे किसानो का सर्वे कराकर उनको गन्ना पर्चियां दी जा रही है lइन किसानो को प्रतिबंधित खुली खरीद का मौका दिया जा रहा हैँ l बरखेड़ा चीनी मिल द्वारा अब तक 27611 किसानो से 55.39 लाख कुं गन्ना क्रय किया जा जा चुका हैँ l विगत पेराई सत्र मे चीनी मिल द्वारा 35117 किसानो से 84.56 लाख कुं गन्ना क्रय किया गया था l किसानो का पेराई योग्य गन्ना पेरने क़े बाद ही चीनी मिले बंद होंगी l सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैँ कि वह ऐसे क्रय केंद्र जहाँ पर 10 वे पक्ष कॉलम की सभी पर्चियां समाप्त हो गयी हैँ वहाँ पर संयुक्त सर्वे करवा ले l तथा संयुक्त सर्वे की रिपोर्ट ऑनलाइन फीड करवा दे l जिससे किसानो को गन्ना आपूर्ति मे सुविधा मिल सके l बरखेड़ा चीनी मिल द्वारा मिल बंदी का नोटिस जारी कर दिया गया है l मिल को पेराई योग्य गन्ना नहीं मिल पा रहा है l प्रतिदिन चीनी मिल को 75 हजार कुं गन्ना पेराई के लिये चाहिए लेकिन 29 से 30 हजार कुं गन्ना ही चीनी मिल को मिल पा रहा है l