बाड़ में हुए व्यापारियों के नुकसान के मुआवजे को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित दिया डीएम साहब को ज्ञापन* *उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने मांग करी मुआवजे की*

34

*बाड़ में हुए व्यापारियों के नुकसान के मुआवजे को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित दिया डीएम साहब को ज्ञापन*

*उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने मांग करी मुआवजे की*

*उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष माननीय अफरोज जिलानी जी* के आह्वान पर *उधोग व्यापार प्रतिनिधिमंडल समस्त पदाधिकारियों* द्वारा भारी संख्या में *माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित* करते हुए *डीएम साहब को ज्ञापन* दिया गया । पिछले दिनों का आई हुई भारी वर्षा और बैराजों एवं दम के द्वारा छोड़ा गया अत्यधिक पानी शहरों में घुस गया था जिसमें पूरे जिले में कई-कई फीट तक पानी तथा तथा यह पानी व्यापारियों के प्रतिष्ठानों तथा गोदाम में भर गया जिसके कारण व्यापारी वर्ग का भारी मात्रा में नुकसान हुआ। समस्त पदाधिकारियों द्वारा मांग की गई कि बाढ़ में हुए व्यापारियों के नुकसान के मुआवजे को लेकर समस्त व्यापारियों का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है उसको सरकार द्वारा उन समस्त व्यापारियों को मुआवजा मिले जो इस आपदा के शिकार हुए हैं।। एक व्यापारी ही है जो टैक्स अदा करता है और यह टेक्स सरकारी खजाने को भरने में सहयोग करता है और जिस तरह से व्यापारी हर तरह की परेशानी में शासन प्रशासन के साथ खड़ा रहता है, साथ ही सरकार का पूरा सहयोग करता है ऐसे में सरकार को व्यापारियों को हुए नुकसान का मुआवजा उपलब्ध कराना चाहिए।।
ज्ञापन देने में रहे मौजूद नगर अध्यक्ष रणवीर कुमार पाठक, एडवोकेट आर के शर्मा कानूनी सलाहकार, युवा जिला अध्यक्ष शैली शर्मा युवा नगर अध्यक्ष आशीष लोधी, रशीद अंसारी, मुस्तकीम मलिक , मोहम्मद ममनून, संदीप सक्सेना , गौतम गुहा, सुनील वर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।।