बिलसंडा में साप्ताहिक बाजार बंदी दिवस का सफल आयोजन

63

बिलसंडा में साप्ताहिक बाजार बंदी दिवस का सफल आयोजन

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना

बिलसंडा में जिलाधिकारी के निर्देश और दोनों व्यापार मंडलों की पहल पर साप्ताहिक बाजार बंदी दिवस का सफल आयोजन किया गया। चौथे बुधवार को भी व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंदी दिवस का पालन किया। इस दिवस के दौरान, बिलसंडा के व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और एकता की मिसाल कायम की।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश जायसवाल ने आज आयोजित मीटिंग में कहा, कि “बिलसंडा के व्यापारियों की एकजुटता के भाव की जितनी प्रसंशा की जाए, कम है। हमारे व्यापारियों ने स्वेच्छा से साप्ताहिक बाजार बंदी का समर्थन कर अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और एकता की मिसाल कायम की है।
आज हुई बैठक में महामंत्री एम . रेहान,युवा अध्यक्ष देवदत्त सक्सेना, राहुल सिंघल, राहुल जायसवाल, विकास जायसवाल, विकास गुप्ता, नवीउल्ला खान, जाहिद अंसारी, नरेंद्र मोहन सक्सेना, सतेन्द्र शुक्ला, अशोक कुमार शुक्ला, मनोज वर्मा, आसिफ अंसारी, राकेश राठौर राजीव गुप्ता, अमित अग्रवाल आदेश जायसवाल सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे। बैठक में अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अवनीश जायसवाल ने और संचालन महामंत्री एम . रेहान ने किया