भारतीय सेना पर हमें गर्व है:: शैली शर्मा*

15

*भारतीय सेना पर हमें गर्व है:: शैली शर्मा*

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जिस तरह से आतंकी कैंपों पर हमला करके उन्हें नेस्तानाबूद किया उस पर शिवसेना/उद्योग युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा कि आज भारतीय सेना ने हमें छत्रपति शिवाजी महाराज की याद दिला दी छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी अफजल खान नामक आतंकवादी के कैंप में घुसकर अफजल खान का पेट बाघ नक से फाड़ दिया था तथा अफजल खान के सभी सैनिकों का वध कर बताया था कि आतंक और जुल्म को ऐसे ही समाप्त किया जाता है, आज फिर वो ही सब हमारी सेना ने किया है।।
*जिसे देखकर भारतीय सेना पर फक्र हो रहा है।।*