मा0 विधायक बरेखडा, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को वितरित किये नियुक्त पत्र। जनपद को मिलें 19 ग्राम पंचायत अधिकारी व 02 ग्राम विकास अधिकारी

71

मा0 विधायक बरेखडा, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को वितरित किये नियुक्त पत्र।
जनपद को मिलें 19 ग्राम पंचायत अधिकारी व 02 ग्राम विकास अधिकारी

मा0 विधायक बरखेड़ा, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी नव-नियुक्त अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
पीलीभीत सूचना विभाग 24 अक्टूबर 2024/उ0प्र0 अधीनस्थन सेवा चयन आयोग लखनऊ के क्रम में निदेशालय के पत्र दिनांक 21 अक्टूबर 2024 द्वारा उपलब्ध कराई गयी 19 नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी एवं 02 ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी को गांधी सभागार में मा0 विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानन्द, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी के0के0सिंह नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों/ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण को नियुक्ति पत्र वितरित किये। नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी विजय पाल सिंह निवासी ग्राम जसरथपुर, मुरादाबाद, प्रदीप कुमार व रोहित कुमार नि0ग्रा0 मानपुर बीसलपुर, मो0 नासिर नि0ग्राम भिकारीपुर, राहुल कुमार मो0 दुर्गाप्रसाद बीसलपुर, विजयपाल नि0ग्राम शरीफगंज, वृजेश कुमार नि0ग्रा0 कढेरचैरा, विशाल नि0ग्रा0 भूडा, योगेश कुमार नि0ग्रा0 ज्योरहा कल्यानपुर, प्रियांशु द्विवेदी नि0मो0 बसन्त विहार कालोनी बीसलपुर, भुवनेश कुमार नि0ग्रा0 मूसेपुर जयसिंह, मोहित गोस्वामी नि0मो0 परतापुर बरेली, रेनू देवी ग्राम ईटारोडा बीसलपुर, कु0 किरन नि0मो0 मरघटी रामपुर, रोहित कुमार माथुर नि0मो0 शिवनगर कालोनी पीलीभीत, गौरव सिंह नि0ग्रा0 सिहाली उर्फ गनीमतनगर मुरादाबाद, प्रिंस कुमार नि0ग्रा0 वहेडी रोशनपुर मुरादाबाद, सचिन कुमार नि0ग्रा0 सुरजननगर मुरादाबाद, सचिन कुमार नि0ग्राम चकमेवला धारू मुरादाबाद तथा ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण अजय प्रताप नि0ग्रा0 गौहरपुर बीसलपुर व अवितेश भारती नि0मो0 कायस्थान पूरनपुर को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
नियुक्ति पत्र लेने के पश्चात चयनित अभ्यर्थियों में अपार खुशी का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों/ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण को बधाई देते हुए आवाह्न किया कि आप लोग ग्राम विकास की रीढ़ है सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करें और देश के विकास में अपना वहुमूल्य योगदान करें। मा0 विधायक ने अपने सम्बोधन में नवनियुक्त को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।