माधव टांडा में सब इंस्पेक्टर हरबंस कुमार का तांडव ट्रैक्टर से डीजल ले जा रहे किसान को रोका 50 हजार की मांग की न देने पर पीटा विरोध करने पर बेटे को नहर में फेंका पीड़ित विपुल चौधरी को हवालात में बंद कर दिया 50000 देने पर छोड़ा गया

288

माधव टांडा में सब इंस्पेक्टर हरबंस कुमार का तांडव ट्रैक्टर से डीजल ले जा रहे किसान को रोका 50 हजार की मांग की न देने पर पीटा विरोध करने पर बेटे को नहर में फेंका
पीड़ित विपुल चौधरी को हवालात में बंद कर दिया 50000 देने पर छोड़ा गया

पीलीभीत
विपुल चौधरी पुत्र बृजेंद्र चौधरी निवासी ग्राम रमनगरा थाना माधोटांडा ने एसपी तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आरोप लगाया है कि अब से करीब 4 माह पूर्व चौकी रमनगरा थाना मधोटांडा पर सब इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज हरवंश कुमार की तैनाती हुई इसी चौकी पर एक सिपाही दिवेश चौधरी भी तैनात है कुछ दिनों से सिपाही और दरोगा ने
ग्राम रमनगरा एवं आसपास के क्षेत्र की जनता से मारपीट कर डरा धमकाकर अवैध वसूली शुरू कर दी है
जिससे की ग्राम रमनगरा एवं आसपास की जनता में त्राहि त्राहि मची हुई है उक्त चौकी इंचार्ज अपने चाचा को विधायक बताता है

दिनांक 23 /10 /2024 को समय करीब 7:00 बजे सुबह जब प्रार्थी अपनी पत्नी शशि बाला चौधरी के साथ ट्रैक्टर से डीजल लेकर रमनगरा बाजार से अपने ग्राम रमनगरा शारदा पर जा रहे थे शारदा पर जैसे ही प्रार्थी ने अपना डीजल दूसरे ट्रैक्टर पर चढ़ाना सुरु किया तभी उक्त चौकी इंचार्ज हरवंश कुमार एवं सिपाही देवेश चौधरी आ गए प्रार्थी को मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर बोले कि अगर डीजल अपने गांव ले जाना है तो पहले हम लोगों को₹50हजार रुपए दो जब प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी ने कहा कि हम लोग ₹50000 किस बात के दे इसी बात पर उक्त चौकी इंचार्ज ने प्रार्थी के कई थप्पड़ मारे तब तक प्रार्थी के पुत्र मिथुन चौधरी आयु लगभग 21 वर्ष भी वहां पर आ गया तभी उक्त चौकी इंचार्ज ने प्रार्थी के पुत्र को भी कई थप्पड़ मार और उसे उठाकर नदी में फेंक दिया जिसमें उसके कई गोते लग गए घटनाक्रम को देखकर आसपास के कई लोग आ गए जिन्होंने घटना देखी व प्रार्थी के पुत्र को बमुश्किल नदी से निकाला गया इतने से दिल नहीं भरा तो चौकी इंचार्ज अपने साथी सिपाही की मदद से प्रार्थी को रमनगरा चौकी ले गए और उठाकर हवालात में बंद कर दिया और छोड़ने के नाम पर 50000 रुपए की डिमांड करने लगे
कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तुम्हारा किसी बड़े मुकदमा में चालान कर देंगे किसी तरह प्रार्थी के परिवार वालों ने₹50000 देकर प्रार्थी को हवालात से
छुड़वाया
तब प्रार्थी अपने घर पहुंचा और अपने उक्त पुत्र मिथुन चौधरी को ग्राम रमनगरा मे डॉक्टर को दिखाया जहां उसकी तबीयत खराब होने के कारण प्रार्थी दिनांक 24/ 10./2024 को कस्बा खटीमा जिला उधम सिंह नगर ले गया जहां से उसका इलाज चल रहा है

उक्त चौकी इंचार्ज एवं उक्त सिपाही ने उच्च अधिकारियों से इस बाबत शिकायत करने पर किसी भी झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी है
और कह रहे हैं कि मेरे चाचा विधायक हैं एवं मेरी चाची जिला पंचायत सदस्य हैं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

फिलहाल अब भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन के किसानों ने ज्ञापन देकर चौकी इंचार्ज को हटाए जाने की मांग की गई है चौकी इंचार्ज की गुंडागर्दी को देखकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है

रिपोर्ट इरशाद खान AHN MEDIA Pilibhit