मिशन पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति 4.0 के उपलक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन

26

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली तहसील नबावगंज के
मिशन पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 20.10.2023 को “मिशन शक्ति 4.0” के उपलक्ष्य में “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया|
इस अवसर पर नबावगंज विधायक डा. एमपी आर्य जी, एसडीम नवाबगंज श्री एन राम जी, सीओ श्री चमन सिंह छावड़ा जी एवं विद्यालय प्रबंधक श्री राकेश गंगवार ने समाज खेलकूद और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्मानित किया |
इससे बच्चों के अन्दर खुशी का माहौल बना हुआ है।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहती है बच्चों का मनोबल और बड़ने लगता है।
हमारा विद्यालय परिवार सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जाएगी उनके वारे में बच्चों को अवगत करायेगा।
Ahn news Bareilly रिपोर्ट वीरेंद्र गंगवार।