मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सखी वन स्टाफ सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया

16

AHN News हरीश गंगवार पीलीभीत 22 नवंबर 2023/आज दिनांक 22/11/2023 को मुख्य विकास अधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर का पीलीभीत का औचक निरीक्षण किया गया।
केंद्र में कुल डायरेक्ट केस एक माह में कितने प्राप्त हो जाते हैं मनोसामाजिक परामर्शदाता मृदुला शर्मा द्वारा बताया गया कि एक माह में लगभग 3-4 केस डायरेक्ट रूप से घरेलू हिंसा के प्राप्त होते हैं जिनकी कॉउंसलिंग द्वारा निस्तारित किया जाता है माह नवम्बर में एक केस प्राप्त हुआ जिसका निस्तारण करा दिया गया है इसके पश्चात् महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी वन स्टॉप सेंटर पर तैनात आरक्षी पारुल शर्मा व स्वाति से वर्तमान में अल्पावासित पीड़िताओं की जानकारी चाही गयी जिसमे आरक्षियों द्वारा बताया गया कि आज कुल 8 पीड़िताएं हैं जिनमें से एक पीड़िता मेडिकल हेतु व एक सुपुर्दगी हेतु जा चुकी है महोदय द्वारा केस पंजिका का अवलोकन किया व केंद्र प्रसाशिका तृप्ति मिश्रा द्वारा अल्पावास पंजिका का अवलोकन कराया जिसमें प्रत्येक पीड़िता की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध पाई गई व स्टॉफ नर्स सोनी व नीतू से भी उनके द्वारा पीड़िताओं को क्या मेडिकल सुविधाएं दी जाती हैं उपचार पंजिका का अवलोकन किया इसके पश्चात् पीड़िता कक्ष में पीड़िताओं से उनको सेंटर में मिल रही सेवाओं के विषय में जानकारी चाही जिसमें पीड़िताओं ने बताया कि चाय नाश्ता व भोजन ससमय मिलता है व कोई भी असुविधा नहीं होती इसी के साथ उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया समस्त स्टॉफ ड्यूटी पर मौजूद पाया गया,इस अवसर पर उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री प्रगति गुप्ता व उपस्थित स्टॉफ से समस्याओं के विषय में जाना जिस सम्बन्ध में केंद्र प्रसाशिका तृप्ति मिश्रा ने बताया कि केंद्र के सामने ही बिजली ट्रांसफार्मर है जिसमें अक्सर बड़े बड़े फॉल्ट होते रहते हैं जिससे समस्त स्टॉफ व पीड़िताओं को खतरा बना रहता है महोदय द्वारा इस समस्या का निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया इसी के साथ केंद्र में साफ- सफाई देखी जो संतोषजनक पाई गई एवं सखी वन स्टॉप सेंटर योजना नोडल अधिकारी( *जिला प्रोबशन अधिकारी) सुश्री प्रगति गुप्ता* को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए व समस्त स्टॉफ को महत्वपूर्ण विन्दुओं को लेकर निर्देशित किया गया इसलिए अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री प्रगति गुप्ता, केंद्र प्रसाशिका तृप्ति मिश्रा, मनोपरामर्शदाता मृदुला शर्मा, स्टॉफ नर्स नीतू शर्मा, सोनी कश्यप, महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पाण्डेय, जिला समन्वयक जयश्री महिला आरक्षी पारुल शर्मा, स्वाति, महिला होमगार्ड बबली व कविता उपस्थित रहे.