मैदागिन से गोदौलिया के बीच नो व्हीकल की नई व्यवस्था व्यापारियों को मान्य नहीं*

32

*मैदागिन से गोदौलिया के बीच नो व्हीकल की नई व्यवस्था व्यापारियों को मान्य नहीं*

रिपोर्ट सुभाष शास्त्री वाराणसी

पूरे श्रावण मास में मैदागिन से गोदौलिया मार्ग को नो व्हीकल जोन किये जाने के प्रशासनिक फरमान से आक्रोशित व्यापारियों की एक आपात बैठक काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष राकेश जैन की अध्यक्षता में आज बुधवार को सायं व्यापारी नेता पवन मोदी के ठठेरी बाजार स्थित प्रतिष्ठान पर हुई। जिसमें व्यापार मण्डल से जुड़े बनारसी वस्त्र उद्योग संघ, नीचीबाग-बुलानाला व्यापार मण्डल, काशी कागज व्यवसायी समिति, उत्तर-प्रदेश स्वर्णकार संघ, वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन, वाराणसी प्रकाशक संघ, थोक वस्त्र व्यवसायी समिति, कर्णघण्टा-सप्तसागर व्यापार मण्डल, विश्वनाथगली व्यावसायिक संघ, बाँसफाटक व्यापार मण्डल, नारियल बाजार-छत्तातले व्यापार मण्डल, काशी इलेक्ट्रानिक व्यापार मण्डल, बनारसी साड़ी ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन, रेशमी तागा संघ, बनारस व्यापार मण्डल, चौक-ज्ञानवापी व्यापार मण्डल, कचौड़ीगली व्यापार मण्डल, हड़हा व्यापार मण्डल, प्रगतिशील व्यावसायिक संघ, कोदई चौकी आदि क्षेत्रीय व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर से पूरे सावन माह मैदागिन से गोदौलिया के बीच नो व्हीकल जोन बनाने की नई व्यवस्था पर कड़े शब्दों में एतराज जताया और इस तुगलकी निर्णय को तत्काल वापस लेते हुए पूर्ववत सिर्फ सोमवार को व्यवस्था लागू करने की माँग की तथा इस संदर्भ में स्थानीय जनप्रनिधियों से अधिकारियों के मनमाना रवैये पर अंकुश लगाने की भी माँग की।
अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के नित नये फरमान से इस क्षेत्र का व्यापार दिन-प्रतिदिन चौपट होता जा रहा है जिससे व्यापारी परेशान है, इसके बावजूद सुगम दर्शन के नाम पर प्रशासनिक अधिकारी मनमाना रवैया अपनाते हुए व्यापारियों व स्थानीय जनता को परेशान करने पर अमादा हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा का दर्शन करने के लिए श्रावण के सोमवार के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में विफल प्रशासन एक माह तक नो व्हीकल जोन कर अपनी नाकामी पर ही पर्दा डालना चाहती है। श्री जैन ने कहा कि बिना व्यापारियों को विश्वास में लिये प्रशासन का यह एक तरफा निर्णय व्यापारियों को कत्तई मंजूर नहीं है। यदि इस अव्यवहारिक निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो इस क्षेत्र के व्यापारी सड़क पर उतरकर आन्दोलन को बाध्य होंगे।
महामंत्री राजकुमार शर्मा व उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने कहा कि विश्वनाथ मन्दिर दर्शन के लिए प्रशासनिक के साथ अति विशिष्ट व राजनैतिक दलों के झण्डे लगे वाहनों के लम्बे काफिले के कारण मैदागिन से गोदौलिया तक आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, ऐसे में मैदागिन से गोदौलिया के बीच प्रशासनिक व वी.आई.पी. वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित हो।
व्यापारी नेता राजन बहल व पंकज सर्राफ़ ने कहा कि इस क्षेत्र में बनारसी साड़ी के अलावा सर्राफा, कागज, किताब-कापी, स्टेशनरी, थोक वस्त्र, इलेक्ट्रानिक सामान, कासमेक्टिस, बर्तन, खोवा आदि का थोक व फुटकर कारोबार होता है, जहाँ पूरे पूर्वांचल से बड़ी संख्या में व्यापारी आते हैं। साथ ही इस क्षेत्र की गलियों में लाखों लोग निवास करते हैं। नो व्हीकल जोन के कारण एक ओर जहाँ व्यापार पूरी तरह चौपट हो जायेगा, वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। जबकि पूर्व की भाँति प्रशासन को कोई भी निर्णय इस क्षेत्र के व्यापार मण्डल के लोगों को विश्वास में लेकर करना चाहिए था।
बैठक में मुख्य रुप से राजकुमार शर्मा, राजन बहल, पवन मोदी, मदन मोहन अग्रवाल, रविशंकर सिंह, गौरीशंकर नेवर, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, देवेन्द्र मोहन पाठक, प्रदीप गुप्ता, अंजनी मिश्रा, राजेश सोनी, अश्वनी शाह, सोनालाल सेठ, अशोक सिंह, केशरी नन्दन उपाध्याय, विनोद मिश्रा, प्रकाश चन्द्र मोदी, मनीष कपूर, पंकज सर्राफ, नन्दलाल अरोड़ा, आनन्द जोशी, पुनीत बाजपेयी, समीर भसीन, अजय तिवारी, महेन्द्र गोस्वामी, जय प्रकाश पाण्डेय, संजय शाह, प्रदीप जोशी, किशन जायसवाल, मनीष भूषण जैन, महेश नवलगढ़िया, सादाब अशरफ, महेश चन्द्र माहेश्वरी, अजय तिवारी, मोहम्मद राशिद सिद्दिकी, राजरतन सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता आदि सहित अनेक क्षेत्रीय व्यापारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन महामंत्री राजकुमार शर्मा ने किया।
*रविशंकर सिंह*
उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता