यंगस्टर क्रिकेट क्लब के कप्तान ज्योति तलवार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया बैटर्न क्रिकेट क्लब ने जीता मैच

20

आज राष्ट्रपिता स्वर्गीय श्री महात्मा गांधी जी और भारत रत्न स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एवं भूतपूर्व भाजपा सांसद स्वर्गीय डॉक्टर परशुराम गंगवार जी की पुण्य स्मृति में बैटर्न क्रिकेट क्लब व यंगस्टर क्रिकेट क्लब के बीच गांधी स्टेडियम मैदान में खेला गया I
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद चेयरमैन डॉक्टर आस्था अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि जिला क्रीडाधिकारी राजकुमार व कार्यक्रम के आयोजक अभिमन्यु गंगवार व सोशल मीडिया पार्टनर राष्ट्रांगन टीवी रहा I
मैच का शुभारंभ जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार ने बैटर्न क्रिकेट क्लब के कप्तान जगदीश सक्सेना व यंगस्टर क्रिकेट क्लब के कप्तान ज्योति तलवार के बीच टॉस उछालकर किया गया I
यंगस्टर क्रिकेट क्लब के कप्तान ज्योति तलवार ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन बनाए जिसमें प्रतुल कुमार सिंह ने सर्वाधिक 52 व कप्तान ज्योति तलवार ने 46 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया I
लक्ष्य का पीछा करते हुए बैटर्न क्रिकेट क्लब ने रोमांचक मुकाबले में 2 गेंद शेष रहते मैच को जीत लिया उनकी तरफ से सर्वाधिक रन राजेश कुमार ने बनाए I
मैच के समापन के दौरान पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की चेयरमैन आस्था अग्रवाल उपस्थित रही उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन किया I
कार्यक्रम के आयोजक अभिमन्यु गंगवार ने भाजपा के भूतपूर्व सांसद डॉक्टर परशुराम गंगवार के विषय में बताया कि वो एक नेता नही बल्कि जमीन से जुड़े हुए एक आम इंसान थे उन्होंने रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान जेलयात्रा की और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समूचे समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा की आज वो हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी स्मृति में इस तरह के आयोजन हर वर्ष होते रहेंगे I उन्होंने बताया कि इस से पूर्व वो बाबू शिवस्वरूप मिश्र , बाबू तेज बहादुर गंगवार , बाबू वीर सिंह , स्वर्गीय गणेश बजाज की स्मृति में भी ऐसे आयोजन कराते रहे हैं इसके बाद भी जिन महानुभावों ने जनपद के सम्मान व उद्धार के लिए कार्य किया है उनके सम्मान की रक्षा और जन जन के बीच उनके द्वारा किए कार्यों को पहुंचाने का कार्य वो खुद करेंगे I
कार्यक्रम के दौरान कपिल भारती , रियाज , साहिल , मोहित , अंश , अभिषेक , आयुष , सोमिल, प्रिंस धर्मादित्य , अनुभव, ललित , शिव , रोहित शर्मा , सुरेंद्र बोरा, मनोज सहित दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे I