*यूपी बोर्ड हाईस्कूल में वाराणसी जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली दिव्यांग की बेटी नैन्सी के घर पहुँचकर आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख ने किया सम्मानित*
*वाराणसी/सेवापुरी:-* यूपी बोर्ड परीक्षा में वाराणसी जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नैन्सी सिंह पटेल को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। लोग सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के गजेपुर गांव स्थित नैन्सी के घर पर बधाई देने व सम्मानित करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान गुरुवार को आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डाक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने भी अपने टीम के साथ नैन्सी के घर पर पहुंचकर मिठाई खिलाकर उन्हें अंगवस्त्रम से सम्मानित कर हौसला अफजाई किया है।
महेंद्र सिंह पटेल ने नैन्सी से बातचीत के बाद बताया कि नैन्सी के आत्मविश्वास और लक्ष्य निर्धारण के कारण उसे यह मुकाम हासिल हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करना और उसके लिए मेहनत करना सफलता की कुंजी है, यह सच है। जीवन में कुछ पाना है, तो पहले लक्ष्य तय करें और फिर लगन से काम करें, सफलता अवश्य मिलेगी। वहीं अपनी आत्मविश्वास को भी बरकरार रखें, आत्मविश्वास सफलता की राह ले जाने में आसान करती है।
बता दें कि नैन्सी के पिता राकेश कुमार वर्मा दिव्यांग हैं माता फूलकुमारी शिक्षा मित्र हैं वहीं बड़ा भाई यूपी कालेज से बीएससी का छात्र हैं। नैन्सी सेवापुरी स्थित कस्तूरबा महिला विद्यापीठ की छात्रा हैं अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरु जनों को दिया है। इस दौरान नैन्सी के पिता राकेश ने अपने दिव्यांगता प्रमाणपत्र यानी यूडीआईडी कार्ड बनवाने का अनुरोध किया है। प्रमुख ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
कार्यक्रम में अपना दल एस ज़िलाध्यक्ष राजेन्द्र पटेल, संजीव कुमार सिंह, अनिल पटेल, राजकुमार पटेल, राकेश कुमार पटेल, दुर्गा प्रसाद कनौजिया, राहुल, राम अचल, क्षत्रधारी आदि लोग उपस्थित थे।
सुभाष शास्त्री के साथ
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी