योजनाआंे को समयबद्ध व लक्ष्य के अनुरूप करें पूर्ण-जिलाधिकारी। निर्माण कार्यों को समयबद्व व गुणवत्तापरक ढ़ंग से करें पूर्ण-जिलाधिकारी। पीलीभीत

20

योजनाआंे को समयबद्ध व लक्ष्य के अनुरूप करें पूर्ण-जिलाधिकारी।
निर्माण कार्यों को समयबद्व व गुणवत्तापरक ढ़ंग से करें पूर्ण-जिलाधिकारी। पीलीभीत

पीलीभीत 17 मई 2025/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सड़क निर्माण, सिंचाई, विद्युत देय, पंचायत भवन निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, छात्रवृत्ति, पेयजल, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एम्बुलेंस, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मत्स्य पालन, आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन, लघु सिंचाई, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अमृत योजना आदि की विभागवार समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्व व मानक के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा के दौरान 5वां राज्य वित्त आयोग में माह अप्रैल में बी ग्रेड प्राप्त किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने माह मई में रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिये। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निपुण परीक्षा आंकलन में बी गेडिंग प्राप्त होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मध्यान भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान अवगत माह अप्रैल में बच्चों की उपस्थिति 73.95 प्रतिशत रही, जिसके तहत बी ग्रेड प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये, जिससे कि रैंक में सुधार हो सके। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान सडकों का अनुरक्षण/नई सड़कों निर्माण एवं सेतुओं के सम्बन्ध में जानकारी ली, इस दौरान अवगत कराया गया कि 04 कार्यों का लक्ष्य प्राप्त है। जिसकी भौतिक प्रगति 79.05 प्रतिशत है तथा सेतुओं की भौतिक प्रगति 50 प्रतिशत है, माह अप्रैल में विश्वकर्मा पोर्टल पर प्रगति का अपडेशन बन्द होने के कारण प्रगति अपडेट नही हो सकी, जिस हेतु माह अप्रैल में बी, नई सड़कों के निर्माण में सी ग्रेड एवं सेतुओं के निर्माण में सी ग्रेडिंग प्राप्त हुई। ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जानकारी प्राप्त की, इस दौरान अवगत कराया गया कि माह अप्रैल सी ग्रेडिंग प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देश दिये आवास योजना के कार्यों में तेजी लाई जाये जिससे की रैंक में सुधार हो सके। दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा के दौरान सहकारी दुग्ध समितियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान अवगत कराया गया कि जिला योजना के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 में समिति के गठन का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसे पूर्ण कर लिया गया, निबन्धन पोर्टल बन्द हो जाने के कारण निबन्धन नही हो पाया, जिस कारण माह अप्रैल में सी ग्रेडिंग प्राप्त हुई। यूपीनेडा की समीक्षा के दौरान पी0एम0 सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान अवगत कराया कि माह अप्रैल में डी ग्रेड प्राप्त है। रैंक खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये पी0एम0 सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। फैमिली आईडी के कार्य में डी ग्रेड एवं पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षण में माह अप्रैल में ई ग्रेड प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्टेªट, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजागर, सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।