राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उ. प्र. श्री संजय सिंह गंगवार एवं मा. विधायकगणों की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 में सड़कों/ सेतु/पुल/पुलिया नवनिर्माण एवं मरम्मत आदि कार्य की कार्य योजना के संबंध में विचार-विमर्श

29

राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उ. प्र. श्री संजय सिंह गंगवार एवं मा. विधायकगणों की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 में सड़कों/ सेतु/पुल/पुलिया नवनिर्माण एवं मरम्मत आदि कार्य की कार्य योजना के संबंध में विचार-विमर्श

संबंधी बैठक गांधी सभागार में आहुत की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु जनपद की चारों विधानसभाओं में ग्रामीण मार्गो का नवनिर्माण के 306 कार्य, ग्रामीण मार्गो का पुननिर्माण की कार्ययोजना 39 कार्य, ग्रामीण मार्गों के मिसिङ्ग लिंक की कार्ययोजना के 139 कार्य, चौड़ीकरण/सुदृढीकरण कार्य की कार्ययोजना के 05 कार्य, चीनी मिल परिक्षेत्र योजनान्तर्गत प्रस्तावित पुनर्निर्माण/नव निर्माण/चौड़ीकरण कार्यों की कार्ययोजना के 09 कार्य, वित्तीय वर्ष 2025-26 प्रदेश में क्षतिग्रस्त मार्गो पर कराएं जाने वाले विशेष मरम्मत कार्यों की कार्ययोजना के 82 कार्य, रोड सेफ्टी के अंतर्गत कार्ययोजना के 20 कार्य, लघु सेतु एवं दीर्घ सेतु की कार्ययोजना के 78 कार्य एवं भवन कार्यों की कार्य योजना के 16 कार्यों का विचार-विमर्श किया गया। जनपद की चारों विधानसभा में 676 कार्यों की कार्य योजना प्रस्तुत की गई, जिसकी कुल लंबाई 845.14 कि.मी. है, जिनकी अनुमानित लागत 122226.70 लाख है। बैठक के दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी कार्य जनहित में गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। मा. राजमंत्री जी ने निर्देश दिए कि कोई भी योजना में प्रस्तावित कार्य की सूचना, कार्य स्वीकृत की सूचना, कार्य प्रारंभ की सूचना से संबंधित विधानसभा के मा. जनप्रतिनिधि एवं माननीय मंत्री जी को अवगत कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य योजना गठित होने के उपरांत संबंधित विधानसभा के मा. जनप्रतिनिधि को कार्यों की प्राथमिकता निर्धारित करने हेतु संबंधित द्वारा अवगत कराया जाए।बैठक के अंत में जिला अधिकारी ने माननीय राज्य मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि मा. मंत्री जी एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन कराया जाएगा। बैठक में माननीय जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह, माननीय विधायक श्री बाबू राम पासवान, माननीय विधायक बीसलपुर प्रतिनिधि श्री रामशरन अगेयश, माननीय विधायक बरखेड़ा प्रतिनिधि, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।