राष्ट्रीय एकता दिवस पर कंपोजिट विद्यालय नकाशा पीलीभीत में सांस्कृतिक कार्यक्रम व गोष्ठी का आयोजन
पीलीभीत 29 अक्टूबर 2024/सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में कंपोजिट विद्यालय नक्शा पीलीभीत में मनाई गई जिसके अंतर्गत विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महिला सशक्तिकरण पर बालिकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक गुंजन चौहान ,पारुल चौहान, रेखा मंडल, सुमन मंडल, नंदिनी द्वारा प्रस्तुत किया गया विचार संगोष्ठी में गुंजन चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया पारुल चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं रेखा मंडल तृतीय स्थान पर रही चित्र कला में जीविका मंडल श्रेष्ठ रही ।कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीलीभीत घनश्याम वर्मा एवं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी नगर पीलीभीत सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नगर पीलीभीत एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीलीभीत द्वारा सर्वप्रथम सरदार वल्लभभाई पटेल के फोटो पर माल्यार्पण किया गया माल्यार्पण के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी नगर ने विद्यालय में आए हुए समस्त बच्चों एवं उनके अभिभावकों का स्वागत किया और सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन से कुछ ना कुछ सीखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बच्चों को उनके जीवन के संबंध में प्रेरक बातें बताई एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी घनश्याम वर्मा जी ने सभी अभिभावकों एवं बच्चों को शपथ दिलाई । विद्यालय प्रधानाध्यापक अमित कुमार शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला उनके जीवन के प्रेरक प्रसंग के बारे में बच्चों को बताया एवं उनसे प्रेरणा लेने का बच्चों एवं आए हुए अभिभावकों से आग्रह किया किस तरह से उन्होंने सभी देसी रियासतों का एकीकरण किया कितने दृढ़ संकल्प एवं देशभक्त थे लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल। इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय स्टाफ शाजिया आरिफ ,रामविलास मौर्य , डमेश्वरी मिश्रा एवं विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापक अमित कुमार शर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम समापन के बाद सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया बच्चे इस अवसर पर प्रसन्न और खुश दिखे।