रूपपुर कमालू गांव पहुंचकर जिलाधिकारी ने क्राॅप कटिंग के माध्यम से जानी धान की औसत उत्पादकता।

33

रूपपुर कमालू गांव पहुंचकर
जिलाधिकारी ने क्राॅप कटिंग के माध्यम से जानी धान की औसत उत्पादकता।

पीलीभीत सूचना विभाग 05 नवम्बर 2024/ग्राम रूपपुर कमालू विकासखण्ड ललौरी खेड़ा पर व तह पीलीभीत जिला पीलीभीत में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत चयनित खेत जो ग्राम के रामपाल पुत्र जोगराज की गाटा संख्या 324/2 क्षेत्रफल 0.200 हे एव ग्राम के तिलकराम पुत्र मिढ़ाई लाल की गाटा संख्या 485 क्षेत्रफल 0.284 हे. पर धान की क्रॉप कटिंग जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की उपस्थिति में की गई। जिलाधिकारी ने क्राॅप कटिंग से सम्बन्धित बिन्दुओं का निरीक्षण किया तथा उपस्थित किसानों से वार्ता की।
इस दौरान तहसीलदार सदर, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।