लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने पूरनपुर में आज दर्जनों जनसभाओं को संबोधित किया

341

AHN News Harish Gangwar pilibhit
आज भारतीय जनता पार्टी लोकसभा पीलीभीत के प्रत्याशी उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद ने पूरनपुर विधानसभा में दर्जनों जनसभाओं को सम्बोधित किया।
जिसमें खमरिया पट्टी,भगवंतापुर, पिपरिया ढुलई, रमपुरा कपूरपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह के स्कूल स्वामी एजूकेशन महाविद्यालय,घुंघचिहाई, दिलावरपुर, कसगंजा, गुलड़िया भूपसिंह, कंजरी निरजनंपुर,कुर्रेया,
जोगराजपुर,सुल्तानपुर सहित पूरनपुर नगर में चुनावी सभा की

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बीते 10 सालों में समाज के सभी वर्गों के उत्थान का काम किया है, पीलीभीत से उन्हें भारी मतों से जीत और केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएं।

इस अवसर पर पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह,पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी,पूरनपुर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

————-