“वन स्टॉप सेंटर पर साकार संस्था द्वारा आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस”
आज दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को साकार संस्था बरेली के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 3 ब्लॉक नबावगंज, क्यारा और भोजीपुरा की किशोरियों को वन स्टॉप सेंटर में एक्सपोजर विजिट कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परिचय व जाग्रति गीत से की गई। जिसके बोल थे …..ये सन्नाटा छोड़कर आ..
फिर सभी को बाल संरक्षण व सुरक्षा का अधिकार अभियान की जानकारी दी गई और इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में बताया गया। फिर जिला प्रोवेशन अधिकारी मोनिका राणा जी के द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वन स्टॉप सेंटर मैनेजर चंचल जी के द्वारा बताया गया कि वन स्टॉप सेंटर की स्थापना 8 मार्च 2016 में 17 जनपदो में शुरु की गई थी। जिसमे पीड़ित महिलाओं को पांच प्रकार की सुविधा दी जाती हैं काउंसलिंग,पुलिस प्रोटेक्शन, चिकित्सा सहायता, अल्प आवास व विधिक सहायता दी जाती है। उसके बाद साकार संस्था की प्रबंधक शिल्पी जी के द्वारा साकार की स्थापना और कार्यों के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी प्रतिभागियों से सबाल जबाब किये गये और पुरुस्कार देकर सम्म्मानित किया गया एवं एक दिन पूर्व ही जिला प्रोबेशन अधिकारी के समक्ष राज्य महिला अयोग से आई हुई अध्यक्ष श्री मती पुष्पा पाण्ड्य जी को भोजीपुरा ब्लॉक के गांव घूर समसपुर में हुए रेप केस के पीड़ित परिवार की बेटियों को न्यान दिलाने हेतु ज्ञापन सोपा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वन स्टॉप सेंटर के स्टाफ और साकार संस्था से कार्यक्रम संचालक पवन कुमार, ममता, कमलेश एवं खुशबू,अलीशा,दीपा, और रिजवान व अन्य साथियों का विशेष सहयोग रहा। Ahn media के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।