वाराणसी फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने काशी के 80 धाम पर की फिल्म जर्नी की शूटिंग

17

*वाराणसी। फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने काशी के अस्सी घाट पर की फिल्म जर्नी की शूटिंग,*

*वाराणसी।* अस्सी घाट पर काशी की मस्त मौला जिंदगी की कहानी को समेटे जर्नी फिल्म का मुहूर्त रामधुन के बीच संपन्न हुआ। सूट बूट में पहुंचे सिने अभिनेता नाना पाटेकर ने लाइट, कैमरा, एक्शन… के बाद अभिनय शुरू किया। इस दौरान उनके साथ कलाकार डमरू, झाझ, मंजीरा बजाते दिखाई दिए।
इससे पहले महापौर अशोक कुमार तिवारी ने सेट पर ही उनका स्वागत किया। महापौर ने फिल्म के पहले दृश्य का मुहूर्त फि्लप बजाकर किया। अस्सी घाट के सजे धजे लोकेशन पर काशी की संस्कृति के अनुरूप साधु संतों के दल को भजन करते हुए फिल्माया गया। भगवा वस्त्र पहने देसी विदेशी झाल, मंजीर और ढोल पर मस्त मलंग काशी में रामधुन गाते चल रहे थे। संवासिनियां भी शामिल थीं। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे नाना पाटेकर सूट के साथ शॉल डाले भजन मंडली के बीच रामधुन गा रहे थे।

AHN News रिपोर्ट सुभाष शास्त्री