विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम डंडिया भिसौड़ी में स्टॉल लगाकर योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

17

AHN News हरीश गंगवार
पीलीभीत 30 नवम्बर 2023/आज दिनांक 30.11.2023 को ग्राम पंचायत डंडिया भिसौड़ी एवं जतीपुर विकास खण्ड ललौरीखेड़ा जिला पीलीभीत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के स्टाल लगाकर जानकारी दी गई। जिसमंें कृषिा विभाग के द्वारा कृषकों को नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही ड्रोन द्वारा उर्वरक एवं कीट नाशक छिड़काव का प्रदर्शन, श्रीअन्न, प्राकृतिक खेती, पी0एम0 प्रणाम, किसान सम्मान निधि की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। स्वास्थ्य विभाग से ए0एन0एम0, आशा कार्यकर्ता, जलनिगम, इफको एवं फसल बीमा इत्यादि विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में विभिन्न कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। ग्राम जतीपुर में 350 कृषक एवं ग्राम डंडिया भिसौड़ी में 354 कृषकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री बृजवीर सिंह मुख्य क्षेत्र प्रबन्धक इफको, श्री चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी डी0डी0एम0 नावार्ड, श्री राम कुमार सेठ अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा, श्री संतोष कुमार सविता उप कृषि निदेशक, श्री अनिकेत पंचायत सहायक, श्री ईश बन्धु ग्राम प्रधान, श्री गौरव दीक्षित प्रा0सहा0ग्रुप-सी एवं श्री रघुवीर प्रा0सहा0 ग्रुप-सी उपस्थित रहे।