विकास कार्यों में लगाया जा रहा पलीता 2021में वना मिनी स्टेडियम हो गया जर्जर।

45

Ahn news Bareilly रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार —-खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली विकासखंड नवाबगंज ग्राम पंचायत विथरी  में 2021 में बनाया गया मिनी स्टेडियम जो की पूरी तरह से हो गया जर्जर। एक तरफ प्रदेश की मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का कहना है जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार विकास कार्यों को कराया जाएगा वहीं प्रधान और सचिव जीरो टॉलरेंस नीतियों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं। विकास कार्यों की शिकायत करने के बाद भी अधिकारी शांत बैठे रहते हैं कोई भी कार्रवाई नहीं करते हैं क्योंकि कमीशन खोरी का खेल उच्च स्तर तक चल रहा है कोई भी अधिकारी इसके लिए संज्ञान में नहीं लेता है जांच के नाम पर टाल मटोल की जाती है शिकायतकर्ता शिकायत करने के बाद थक जाते हैं मगर कोई कार्रवाई नहीं होती है कागजों में विकास की गंगा बह रही है हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है तस्वीरों में किस तरीके से भ्रष्टाचार किया गया है। कमीशन खोरी के चक्कर में के आंखों में पट्टी बांधकर जाता है और एम वी कर देता है। और इसी तरीके से जनता के पैसे का बंदर बांट कर लिया जाता है।