विकासखंड ललौरी खेड़ा के गांव पिपरा में हो रहा धड़ले से अवैध खनन का कारोबार

75

विकासखंड ललौरी खेड़ा के गांव पिपरा में हो रहा धड़ले से अवैध खनन का कारोबार

तोताराम नाम का व्यक्ति साल के 12 महीना पुलिस की मेहरबानी से करता है अवैध खनन

बरसात के समय में भी नहीं रुकता इस व्यक्ति का अवैध खनन का कारोबार

सूत्रों की माने तो अवैध खनन के कारोबार में मोटा पैसा देकर तोताराम अपने दो ट्रैक्टर साल के 12 महीना चलाने का काम करता है

थाना सुनगढ़ी पुलिस तथा लेखपाल की मेहरबानी से चल रहा अवैध खनन का कारोबार

जानकारी के मुताबिक पूरनपुर रोड सडा एवं असाम चौकी के पास का जितनी एरिया है उसमें तोताराम के ही दो ट्रैक्टर लगातार मिट्टी का पटान करते हैं

पीलीभीत आसाम चौराहा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसने पिपरा गांव में एक प्लाट खरीदा है जिसमें उसने ₹20000 मिट्टी डालने का ठेका तोताराम को दिया है थाना सुनगढ़ी एरिया में जितने भी प्लाटों का पटान किया जाता है लगभग उन सभी प्लाटों में यही खनन माफिया मिट्टी डालने का काम करता है