वीआईपी ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से सातवें दिन भी बाढ़ पीढ़ितों की हुई मदद:अभिनय गुप्ता

46

***वीआईपी ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से सातवें दिन भी बाढ़ पीढ़ितों की हुई मदद:अभिनय गुप्ता***

रिपोर्ट उमेश कुमार शर्मा
शाहजहांपुर।समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाला शहर के विशिष्ट जनों का सेवाभावी संगठन वीआईपी ग्रुप विद हैल्पिंग हैंड्स द्वारा ग्रुप की अध्यक्ष नीतू गुप्ता के नेतृत्व में लगातार सातवें दिन ग्रुप के संरक्षक धीरू खन्ना , शमा ज़ैदी , कैप्टन प्रमोद गुप्ता आदि के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए राशन किट(आंटा,चावल , दाल इत्यादि) तैयार करवाकर बाढ़-प्रभावित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित की गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बताया कि अब प्रशासन द्वारा भी जरूरत मन्दों की मदद का कार्य शुरू हो चुका है इसलिए अब हम लोग इस मुहिम को आज विराम दे रहे हैं।
ग्रुप क्रियेटर अभिनय गुप्ता ने बताया कि ग्रुप के सदस्यों के सहयोग की बजह से ही लगातार सातवें दिन भी बाढ़ पीढ़ित लोगों की मदद हो पा रही है।
ग्रुप की उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने कहा कि बाढ़ अब थम चुकी है हम लोग जल्द ही पौधारोपण की मुहिम फिर से चलाते हुए पौधारोपण अभियान आगे बढ़ाएंगे।
राशन वितरण करवाने में देवेश ठाकुर , सौमित्र गुप्ता , गौरव गुप्ता , मीडिया प्रभारी रिद्धि बहल , पूनम वर्मा ,इत्यादि की सहभागिता रही।