खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है। जनपद बरेली तहसील आंवला में वैल्डिंग करने के दौरान फटा टैंकर, मची अफरा-तफरी, दो घायल*।
बरेली। वेल्डिंग करने के दौरान तेज धमाके के साथ टैंकर की बॉडी फट गई। आवाज सुनते ही अफर-तफरी का माहौल हो गया। हादसे में टैंकर का ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। इलाज के लिए घायलों को जिला अस्पताल भेज गया।
मामला बरेली जिले की तहसील आंवला का है। सोमवार सुबह करीब 8.45 बजे वेल्डिंग करने के दौरान टैंकर की बॉडी फट गई। जानकारी के मुताबिक आईओसी का टैंकर बरेली में तेल खाली करके आंवला गया था। चालक गणेश उर्फ रवि(38 साल) और क्लीनर ओमपाल(40 साल) ट्रक के कुछ हिस्से में वेल्डिंग कराने के लिए आंवला में अलीगंज अड्डे पर रुके।
वेल्डिंग कराने के दौरान टैंकर में स्टीम बन गई और तेज धमाके के साथ टैंकर की बॉडी फट गई। इस दौरान ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची। आंवला SDM एन राम समेत इंडियन ऑयल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रैंकर में लगी आग को बुझाया गया। साथ ही घायलों को आंवला सीएचसी भेजा, वहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Ahn media nawabganj Bareilly ——- के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।