शिवपुर थाने के सिपाही की घिनौनी करतूत, जुवा पकड़ने के चक्कर में मजदूर की कर दिया जमकर धुनाई* *शिवपुर क्षेत्र में होता है जमकर जुवा,सिपाही लेते है मोटी रकम खेलवाते है क्षेत्र में जुवा* *घटना है शिवपुर थानाक्षेत्र के नेपाली बाग स्टेशन रोड़ लकड़ी मंडी शिवपुर का*

66

*शिवपुर थाने के सिपाही की घिनौनी करतूत, जुवा पकड़ने के चक्कर में मजदूर की कर दिया जमकर धुनाई*

*शिवपुर क्षेत्र में होता है जमकर जुवा,सिपाही लेते है मोटी रकम खेलवाते है क्षेत्र में जुवा*

*घटना है शिवपुर थानाक्षेत्र के नेपाली बाग स्टेशन रोड़ लकड़ी मंडी शिवपुर का*

AHN News रिपोर्ट सुभाष शास्त्री वाराणसी

वाराणसी ।। शिवपुर पुलिस तो चोरी पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है और आएदिन भीषण भीषण शिवपुर क्षेत्र में ताबातोड़ चोरिया हो रही है उस पर अंकुश लगाने में शिवपुर पुलिस पूरी तरह से निस्कृय साबित हो रही है वही चोरी और चोरों पर अंकुश लगाने में फेल शिवपुर पुलिस आजकल जुवाडियो को पकड़ पकडकर धन उगाही करने में जुटी हुई है पूरे क्षेत्रों में भीषण भीषण जुवाड़ियो से मोटी रकम लेकर क्षेत्र में पुलिस जुवा खेलवा रही है और आजकल जुवाडियो को दौड़ाकर पकड़कर उनसे मोटी रकम वसूलने के चक्कर में शिवपुर थाने की पुलिस लगी हुई है अभी बीते दिनों दर्जनों जुवाड़ियो को शिवपुर पुलिस पकड़कर थाने लाई और हजारों रुपया बरामद किया लेकिन पकड़े गए कई जुवाडियो को पैसा लेकर छोड़ दिया गया और बचे हुए जुवाडियो के खिलाफ मुकदमे लिखकर तथा कथित पैसा बरामद कर दिखाया गया,ताजा वाकिया शिवपुर के पुलिस कर्मियों का नया है की शिवपुर के लकड़ी मंडी के पास जुवाड़ी बैठकर जु़वा खेल रहे थे जिससे शिवपुर पुलिस रोज धन उगाही का कार्य किया करती थी आज देर दोपहर में शिवपुर थाने के शर्मा नामक पुलिसकर्मी अपने साथ कुछ दरोगाओं और सिपाहियो के साथ जुवा पकड़ने गया जो पुलिस को देख जुवाड़ी भाग गए और उनसे पैसा भी सिपाहियो ने वसुलकर छोड़ दिया वही मजदूर अपने घर से दोपहर का खाना खाकर जा रहा अपने काम पर प्रकाश नामक मजदूर को सड़क पर जाते समय लाठी से सर पर जमकर प्रहार करते हुए मारपीट करके घायल कर दिया स्थानीय लोगो ने विरोध करते हुए उसका वीडियो भी बनाया लेकिन मानवाधिकार आयोग के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मजदूर प्रकाश को मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया,स्थानीय लोगो ने घायल मजदूर प्रकाश को हास्पीटल में इलाज कराने हेतु भर्ती करवाया जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है यह अमानवीय चेहरा शिवपुर पुलिस का देख स्थानीय लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे है वैसे शिवपुर क्षेत्र में खूब जमकर जुवा हो रहा है जिसमे शिवपुर के कुछ पुलिसकर्मियों का हाथ है और मोटी रकम के चक्कर में सिपाही क्षेत्र में जुवा खेलवा रहे है और वही हमेशा निरीह गरीब लोगो को पकड़कर केवल धन उगाही करने के चक्कर में शिवपुर थाने के पुलिस कर्मी लगे पड़े हुए है,शिवपुर क्षेत्र में दर्जनों भीषण भीषण चोरिया हो चुकी है जिसका खुलासा शिवपुर पुलिस एक भी नहीं कर पाई लेकिन जुवाडियो को पकड़कर पैसा वसूली के चक्कर में खूब लगे पड़े हुए है,मामले में प्रभारी निरीक्षक शिवपुर रविशंकर त्रिपाठी भी मामले में अपना बयान देने से कतराते नजर आ रहे है,वीडियो में आप शिवपुर पुलिस का मानवीय चेहरा खुद देख सकते है की पैसे के लालच में सिपाहियो की कितनी घिनौनी करतूत हो सकती है