संदिग्ध अवस्था में तालाब के किनारे पड़ा मिला शव जहानाबाद HNAIपर तालाब से टैंक में भरकर पानी डाल रहे थे भानेश बाबू।

158

संदिग्ध अवस्था में तालाब के किनारे पड़ा मिला शव जहानाबाद NHAI पर तालाब से टैंक में भरकर पानी डाल रहे थे भानेश बाबू

 

  •  खबर पीलीभीत से है तहसील नवाबगंज के ग्राम उधरनपुर गोटिया निवासी भानेश बाबू जहानाबाद NHAI पर टैंकर चलाने का काम करते थे बताया जा रहा है तालाब से टैंक में पानी भरकर रोड पर डाल रहे थे । तालाब के किनारे उनका शव बरामद हुआ जिसमें उनकी नाक से झाग निकल रहे थे ।फिलहाल संदिग्ध अवस्था में मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया भानेश बाबू के दो बेटियां हैं अचानक हुई मौत से बेटियों के सर से बाप का साया उठ गया फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पूरी तरह से मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व एक ठेकेदार से पैसों के लेनदेन को लेकर इनका झगड़ा भी हुआ था पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा जहानाबाद।
  • Ahn media nawabganj Bareilly ——के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।