सचिवालय बना आवारा पशुओं की बैठने का अड्डा।

138

Ahn midia रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ——-खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

सचिवालय बना आवारा पशुओं की बैठने का अड्डा।
खबर उत्तर प्रदेश की जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली विकासखंड भदपुरा ग्राम पंचायत मधु नगला में लाखों रुपए की लागत से बनाया गया सचिवालय जो की आवारा पशुओं के बैठने का अड्डा बनाया गया है।
ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पता लगा है कि जब से हमारी ग्राम पंचायत में सचिवालय बना है तब से ना ही सचिवालय को खोला गया है ।और ना ही पंचायत सहायक देखने के लिए आया है जगह-जगह पर ग्राम पंचायत में सचिवालय इसलिए बनाए जाते हैं कि ग्रामीणों के लिए ब्लॉक के अंदर चक्कर काटने ना पड़े जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर नकल जैसे तमाम दस्तावेज उनके लिए वहीं पर उपलब्ध कराए जा सकें।
सरकार के द्वारा पंचायत घर में दिया गया फर्नीचर के लिए ग्राम प्रधान अपने घर में प्रयोग कर रहे हैं और सचिवालय में कभी ना तो मीटिंग हुई है ना ही कभी उसका गेट खुला है जिस दिन से बना है वह सफेद हाथी की तरह बना हुआ खड़ा है।