साथियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई को लेकर प्रधान सचिव और रोजगार सेवकों ने विधायक डॉ एमपी आर्य को सौंपा ज्ञापन।

313

साथियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के विरोध में विकास कर्मियो व प्रधानो ने विधायक डॉक्टर एम पी आर्य को दिया ज्ञापन।  जिसमें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर आशुतोष गंगवार मौजूद रहे।

  • नवाबगंज | विकासखंड आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत खेड़ा एवं ताजपुर नवदिया के ग्राम प्रधान,पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायकों के विरुद्ध मनरेगा योजना के कार्यों में अनियमितताओं को लेकर हुई एफ आई आर के विरोध में विकास क्षेत्र के प्रधानों,पंचायत सचिव,रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायकों ने विकास मुख्यालय पर दुसरे दिन भी धरना देकर साथी कर्मियो के विरुद्ध दर्ज रिपोर्ट वापस किए जाने की मांग की और कार्रवाई वापस न लेने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है । धरने पर प्रधान प्रेम शंकर, विजय गंगवार, असलम, लाल बहादुर, वीरेंद्र कुमार, सुरमीक गंगवार ,हरीश गंगावार, ओमकार सिंह ब्लाक अध्यक्ष रोजगार सेवक संघ, कार्यवाहक एडीओ पंचायत आशीष भटनागर, सेक्रेट्री मुकेश रस्तोगी, नरेश राठौर व निरंजन सिंह आदि रोजगार सेवको ने भाग लिया ।