सेना के सम्मान में हिन्दू महासभा ने निकाला शौर्य मशाल जुलूस*

34

सेना के सम्मान में हिन्दू महासभा ने निकाला शौर्य मशाल जुलूस*

पीलीभीत। पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के पश्चात पाक प्रायोजित आतंकवादियों एवं उनके समर्थक पारितंत्र पर भारतीय सेना द्वारा की जा रही निर्णायक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के लिए हिन्दू महासभा ने प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का अभिनंदन करने एवं पाकिस्तान सीमा पर देश के लिए लड़ रहे भारत के सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए शनिवार देर रात शहर में मशाल जुलूस निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए।
हिन्दू महासभा द्वारा निकाला गया मशाल जुलूस कोतवाली तिराहे से प्रारंभ होकर ड्रमंडगंज चौराहा, मुख्य बाजार, छीपियान चौराहा, लक्ष्मी टॉकीज, स्टेशन रोड, चावला चौराहा होते हुए गैस चौराहे पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान पूरे जोश के साथ सेना के सम्मान में हम भी हैं मैदान में, भारत माता की जय, जय हिन्द, वंदे मातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जुलूस की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल साथ में चल रहा था।
इस दौरान हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि पहलगाम में हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को एवं समस्त देश को न्याय दिलाने हेतु हो रही इस कार्रवाई ने समूचे देश के स्वाभिमान एवं हिम्मत को बढ़ाया है पाकिस्तान में आतंकियों एवं उनके सहयोगी तंत्र पर की जा रही सैनिक कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक एवं अपरिहार्य कदम है। राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में हम तन-मन-धन से देश की सरकार एवं सैन्य बलों के साथ खड़े हैं।
जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों एवं नागरिक बस्ती क्षेत्र पर किए जा रहे हमलों की हम निंदा करते हैं और जो इन हमलों का शिकार हुए उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। हिन्दू महासभा इस अवसर पर समस्त देशवासियों से आह्वान करती है कि शासन द्वारा दी जा रही सभी सूचनाओं का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करे।
संरक्षक संजय पांडेय ने कहा कि इस अवसर पर हम सबको अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए यह सावधानी रखनी है कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों के सामाजिक एकता एवं समरसता को भंग करने के किसी भी षड्यंत्र को सफल न होने दें और राष्ट्रीय एकता तथा सुरक्षा को बनाए रखने के सभी प्रयासों को बल प्रदान करें।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, संरक्षक संजय पांडेय, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, विपुल पांडेय, अर्जुन ठाकुर, राहुल देव, अरुण मिश्रा, शेखर शुक्ला, अतुल शर्मा, प्रेम सागर शर्मा, चेतन, नरेंद्र श्रीवास्तव, अजय सक्सेना, राजेंद्र, लवी सिंह, सनी कश्यप, हनी कश्यप, अमित कुमार, प्रमोद कश्यप, दीपक राजपूत, दीपक रस्तोगी, नरसिंह, हिरदेश कुमार, महिला महामंत्री कविता वंशवाल, स्वाति मिश्रा, पूजा गुप्ता, भगवंती देवी आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।