हिंदू महासभा ने गौवंशों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

73

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

हिंदू महासभा ने गौवंशों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मंगलवार को रोडों पर घूमने वाले गौवंशों के लिए एंटीबैटिक दवाइयों के प्रबंध के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को एवं साथ ही साथ जिले में गन्ने की ट्रैक्टर ट्रालियों के प्रवेश की समय सीमा निश्चित करने के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को भी एक ज्ञापन दिया जाना था लेकिन कोई अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट एवं अपर जिलाधिकारी के कार्यालय में न उपस्थित होने के कारण यह ज्ञापन भी जिलाधिकारी को दिया गया।मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में जिले में रोडों पर जो गौवंश चोटिल अवस्था में हैं उनके लिए एक गौवंशीय डॉक्टरों का पैनल बनाए जाने और उनको लेकर एक एंटिबैटिक इंजेक्शन, जख्मों के लिए स्प्रे एवं गले में रिफलेक्शन पट्टा पहनाने को लेकर एक मुहिम चलाई जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा है कि लगातार ऐसे गौवंश सामने आ जाते हैं जिनके काफी मात्र में चोटें लगी हुई हैं उन चोटों के कारण उनके कीड़े पड़कर मृत्यु हो रही है वहीं रिफ्लेक्टर इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अब कोहरे का समय आ गया है जिस कारण वाहन चालकों को ये गौवंशीय पशु दिखाई नहीं देते हैं जिससे गौवंशों एवं वाहन चालकों के साथ हादसे सामने आते हैं जिसमें गौवंशों एवं वाहन चालकों की मृत्यु हो जाती है। वहीं ज्ञापन में जगह जगह पर जहां जगह की मात्रा पर्याप्त हो वहां हरा चारा एवं चारे की व्यवस्था करने की मांग की गई है। ज्ञापन में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने अवगत कराया है कि अगर इस कार्य को करने में संगठन की जरूरत पड़ती है तो संगठन प्रशासन के साथ इस कार्य को करने को प्रतिबद्ध है। वहीं दूसरे ज्ञापन में कहा गया है कि जिले की गन्ना मिलें चालू हो चुकी हैं जिसके चलते अब जिले में अधिकतर गन्ने के वाहन आते हैं। जिनकी समय सीमा निश्चित न होने के कारण जिले में ज्यादा ट्रैफिक के समय भी ऐसे वाहन प्रवेश कर जाते हैं जिससे स्कूल के समय स्कूली बच्चों एवं अन्य सड़क हादसों के होने का भी खतरा बना रहता है। इसलिए गन्ने की ट्रैक्टर ट्रालियों का समय निश्चित करने एवं इनके स्थान के प्वाइंट बनाए जाने एवं जिस समय जिले में ट्रैफिक ज्यादा हो तब इन वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोके जाने की मांग की गई है साथ ही साथ ट्रैक्टर ट्रॉली वालों को पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के आदेश दिए जाने की भी मांग की गई है ताकि इन बड़े वाहनों के पीछे आने वाले वाहनों को पता चलता रहे कि आगे गन्ने से भरा वाहन चल रहा है क्योंकि अब कोहरा होने लगा है कोहरे के समय आगे कौन- सा वाहन है यह पता नहीं चलता है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, प्रमोद कश्यप, मनोज वर्मा, लवी सिंह, विपुल पांडेय, हनी कश्यप, अर्जुन ठाकुर, नरेंद्र श्रीवास्तव, अजय सक्सेना, दीपक राजपूत, सर्वेश कश्यप, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अमन संजोग, नरसिंह, कविता वंशवाल, बिन्दु सिंह, भगवंती देवी, सुमन कश्यप आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।