हिंदू संगठनों द्वारा पीलीभीत में श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा सम्मेलन का आयोजन किया गया

18

AHN News Harish Gangwar

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा सम्मेलन आयोजित किया गया

हर घर दीपक जले
हर घर अयोध्या जैसा सजे

मेरी पीलीभीत
मेरी अयोध्या

मुख्य वक्ता प्रांतीय संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद राजेश जी रहे

मंच पर जिला प्रचारक दुष्यंत कुमार,जिला कार्यवाह डालचंद वर्मा, जिला सह संघचालक डॉ देवकीनंदन शर्मा रहे।

संचालन नगर सह कार्यवाह अरविन्द शर्मा ने किया

मुख्य वक्ता ने कहा कि आज पूरा भारत राममय हो रहा है,आज 500 वर्ष का कलंक समाप्त होने जा रहा है,आज प्रभु श्री राम टेंट से निकलकर अपने मुख्य घर में प्रवेश करने जा रहे हैं,हम इस ऐतिहासिक और भव्यता के दिव्य दर्शन करने के साक्षी बनेंगे,श्री रामभक्तों की टोली आपके द्वार 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आयेगी।

जिस प्रकार श्री राम जन्मभूमि के लिए चंद्र एकत्र किया गया था उसी प्रकार अयोध्या से चलकर अक्षत और निमंत्रण पत्र आपके द्वारा हर गांव,गली मोहल्ले और बस्तीयों में पहुंचेगा।
आप सभी जो रामभक्तों की टोली आपके द्वार आयें तो उनका सम्मानपूर्वक आग्रह स्वीकार कर अपने घर और आसपास के मन्दिरों को सजायें और उत्साह के साथ परिवार सहित होली दिवाली के रूप में मनायें,घरों पर 11 या उससे अधिक दीप जलायें,मन्दिरों पर कम से कम पांच दीप जलायें।

हम सभी को एक साथ मिलकर इस भव्य कार्यक्रम को हर घर तक जाना है और अयोध्या से आये अक्षत और निमंत्रण पत्र देना है।
इस सम्मेलन में जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत,नगर पालिका चेयरमैन आस्था अग्रवाल, नौंगवा पकड़िया चेयरमैन पति संतोख सिंह, विश्व हिन्दू परिषद जिला संगठन मंत्री प्रिंस गौड़, जिला उपाध्यक्ष जगदीश सक्सेना,नगर प्रचारक सोहनवीर, दुर्गा वाहिनी की परमजीत कौर,जिला मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल, दिनेश पटेल, रेखा सिंह परिहार, अर्जुन सिंह टहलानी, संजीव कुमार, रामानुज अवस्थी,यशवंत सिंह, अंकुर अग्रवाल,मनोज मिश्रा सहित सैकड़ों रामभक्त उपस्थित रहे एवं
सभी हिन्दू संगठन, समाजिक संगठन, भाजपा सहित अन्य संगठन उपस्थित रहे।