हिन्दू महासभा ने किया इकोहत्तरनाथ महादेव की शिव शम्भू महाआरती का आयोजन*

58

*हिन्दू महासभा ने किया इकोहत्तरनाथ महादेव की शिव शम्भू महाआरती का आयोजन*

रिपोर्ट मायाराम वर्मा

पीलीभीत। नगर में हिन्दू महासभा के द्वारा परंपरागत तरीके से पूरी निष्ठा भावना के साथ पूजा अर्चना की जाती है जिसमें सावन के सोमवारों को शिव शम्भू महाआरती एवं मां गंगा आरती का आयोजन किया जाता रहा है। इस कड़ी में सावन के दूसरे सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में इकोहत्तरनाथ महादेव की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की सभी टीमों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर घंटे घड़ियालों की ध्वनि से गूंज उठा।
सावन के दूसरे सोमवार को इकोहत्तरनाथ महादेव की आरती का आयोजन किया गया था। इस मौके पर समस्त हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से महाआरती से इकोहत्तरनाथ महादेव की महाआरती की। आरती के पश्चात मौके पर उपस्थित सभी लोगों को इकोहत्तरनाथ महादेव का प्रसाद वितरण किया गया।
आपको बता दें कि पूरनपुर नगर से करीब 12 किमी दूर पूरनपुर कुर्रैइया गांव में जंगल के बीच स्थित इकोत्तरनाथ शिव मंदिर श्रद्धालुओं के बीच श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। यहां दर्शन पूजन करने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। चारों तरफ से रास्ता खराब होने के बाद भी श्रद्वालुओं के पहुंचने का क्रम अनवरत जारी है। सोमवार को पूरे दिन मेले जैसा माहौल रहता है। माना जाता है कि इस मंदिर में देवराज इंद्र ने गौतम ऋषि के श्राप से मुक्ति हेतु अपने हाथों से शिवलिंग की स्थापना की थी। मान्यता है कि हर रोज इंद्रदेव इस मंदिर में स्वयं पूजा करने आते हैं। गोमती मां के पावन तट पर स्थापित इस मंदिर पर मनौती पूरी होने पर श्रद्वालु घंटा चढ़ाते हैं एवं नल लगवाते हैं। परिसर में लगे हैंडपंप एवं घंटे इस बात की गवाही देते हैं कि बाबा इकोत्तरनाथ यहां आने वाले भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं।
महाआरती के दौरान जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, प्रेम सागर शर्मा, हरिओम मिश्रा, गौरव शर्मा, आयुष सक्सेना, सुनील कश्यप, प्रमोद कश्यप, अमन संजोग, राजेंद्र वर्मा, रविन्द्र राठौर, कमल गुप्ता, राम देव वाजपेई, दिनेश, लवी सिंह, सनी कश्यप, रोहित, हनी कश्यप, अक्षत गुप्ता, सर्वेश कुमार, शरद शर्मा, बिंदु सिंह, कविता वंशवाल, राखी आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।