*हिन्दू महासभा ने मनाया तुलसी पूजन दिवस एवं वीर बाल दिवस*
रिपोर्ट ललित कुमार
पीलीभीत। जिले में बुधवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा हरिओम मिश्रा के नेतृत्व में जिला महामंत्री मयंक जायसवाल के उर्मिल बारात घर में तुलसी पूजन दिवस एवं वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने तुलसी के पौधे पर माला पहनाकर तुलसी मईया के जयकारे लगाए जिनसे वातावरण गूंज उठा। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान को याद कर नमन किया। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा करते हुए दोनों ने बलिदान दिया है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस दौरान जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने तुलसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तुलसी का जितना आध्यात्मिक महत्व है उतना ही वैज्ञानिक महत्व भी है और इसके सेवन से अनेकों प्रकार की बीमारियां ठीक होती है और यह हमें संक्रामक रोगों से भी बचाता है। वहीं उन्होंने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान की गौरवगाथा को साझा किया। उन्होंने कहा छोटे-छोटे बच्चों के बलिदान को यह राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। यह हमारे सही मायने में महापुरुष थे। अच्छी शिक्षा और संस्कार अंतिम समय तक काम आते हैं। हमें निडर बनाते हैं और राष्ट्र भक्ति में समर्पित होने का जज्बा पैदा करते हैं। भारतवर्ष का हर नागरिक अपने राष्ट्र के लिए समर्पित था और रहेगा, ताकि भारत देश पुनः विश्व गुरु बन सके।
वहीं जिला महामंत्री मयंक जायसवाल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य देश के वीर बालकों के अदम्य साहस और बलिदान को याद करना और उनके आदर्शों से नई पीढ़ी को प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत से प्रेरणा लेगी, इसलिए वीर बाल दिवस को पूरा देश याद करता है और जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। वहीं जिला मीडिया प्रभारी प्रेम सागर शर्मा ने कहा कि भारत में औरंगजेब के शासन काल के दौरान इस्लाम कबूल न करने वाले लोगों की हत्या कर दी जाती थी। ऐसे में अपने धर्म और देश के साथ खड़े गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों को औरंगजेब ने जिंदा दीवारों में चिनवा दिया था।
इस दौरान जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, प्रेम सागर शर्मा, हिमांशु कश्यप, अमित अल्प, अजय शर्मा, अक्षत गुप्ता, सुरेन्द्र उपाध्याय, हरिओम मिश्रा, प्रमोद कश्यप, नगर अध्यक्ष बीसलपुर सुनील अवस्थी, अर्जुन ठाकुर, लखन प्रताप सिंह, पवन तिवारी, विजय सिंह, जितेंद्र मौर्य, राकेश सिंह, सर्वेश कश्यप, सुभाष, भगवानदास वर्मा, रितिक, महिला जिलाध्यक्ष बिन्दु सिंह, महामंत्री कविता वंशवाल, श्रद्धा अग्रवाल, राखी, बबली, भगवंती, लक्ष्मी, गेंदावती, राधा, वर्षा, अंजली, शशि गंगवार, मंजू गंगवार आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।